Chhatarpur Thief Arrested Within 10 Hours Gold Necklace And Ring Worth Rs 95 Thousand Seized – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर डीआईजी और एसपी अमित सांघी के निर्देशन, एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन के निर्देशन पर जुझार नगर थाना प्रभारी द्वारा चोरी के आरोपी को महज 10 घंटे में माल सहित गिरफ्तार किया गया। मामला इस प्रकार है कि दिनांक आठ फरवरी को फरियादी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरीपुरवा थाना जुझार नगर द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिन में दोपहर करीब दो से पांच बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने का हार डेढ़ तोला एवं एक अंगूठी कीमत करीबन 95,000 के सोने के जेवरात को चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 16/ 24 धारा 454, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना जुझार नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण किया एवं साक्ष्य एकत्रित किए। इस दौरान विवेचना फरियादी के कथनों, मुखबीर की सूचना पर गांव के ही एक संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसके अभिरक्षा में लिए गए आरोपी के द्वारा फरियादी के घर के अंदर घुसकर सोने का हार एवं अंगूठी चोरी करना स्वीकार किया
उक्त आरोपी के पास से चोरी किया गया माल जब्त किया गया, जिसकी कीमती लगभग 95,000 रुपये आंकी जा रही है। आरोपी को दिनांक 09/02/2024 को अभियुक्त उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरीपुरवा थाना जुझार नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह, प्र.आर. उस्मान खान, आरक्षक विपिन, आरक्षक विनोद, आरक्षक महेंद्र सचान, आरक्षण सतेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Source link