मध्यप्रदेश

CMHO took information about OPD shifting, said- if there is any problem, tell me | ओपीडी शिफ्टिंग की सीएमएचओ ने ली जानकारी, बोले- दिक्कत हो तो बताओ – Ujjain News

चरक चिकित्सालय में ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) शिफ्टिंग कार्य हो गया है। वहां मरीजों को कोई दिक्कत तो नहीं आ रही या स्टॉफ को असुविधा अथवा अन्य जरूरत तो नहीं है इन्हीं को ध्यान में रखते हुए सीएमएचओ डॉ. कुमार पटेल ने सिविल सर्जन डॉक्टर अजय दिवाकर के

.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि नए स्थानों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहे और वहां कार्य करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। शिफ्टिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिफ्टिंग के दौरान मरीजों और चिकित्सा स्टाफ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और ओपीडी सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित होती रहें।

शेष शिफ्टिंग प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि मरीजों को नए स्थान पर बेहतर और उन्नत सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से भी चर्चा की और शिफ्टिंग के दौरान आने वाली संभावित चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. पटेल और डॉ. दिवाकर ने उम्मीद जताई कि शिफ्टिंग प्रक्रिया को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और स्टाफ को निर्देश दिया कि वे इस कार्य को पूरी गंभीरता और तत्परता से निभाएं ताकि चरक भवन में ओपीडी सेवाएं जल्द ही प्रभावी रूप से शुरू की जा सकें।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!