4 साल पहले 3 दोस्तों ने शुरू किया ये खास बिजनेस, अब हर महीने कमा रहे हैं लाखों

नई दिल्ली. भारत में को-वर्किंग स्पेस (Co-working Space) की जरूरत बढ़ी है तो स्पेस प्रोवाइडर्स की भी कमी नहीं है. पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक को-वर्किंग स्पेस से जुड़े स्टार्टअप (Startup) ने मार्केट में पैर जमाया है. आज हम ऐसे ही एक स्टार्टअप Skootr की बात कर रहे हैं. जिसने बिना फंडिंग के बिजनेस प्रोफिटेबल करके दिखाया है.
उभरते हुए बिजनेसेस के लिए बिल्डिंग या वर्क स्पेस एक्वायर करना. फिर वर्क कल्चर के हिसाब से ऑफिस डिजाइन करना और आखिर में एम्प्लॉई से जुड़ी जरूरी सुविधा मुहैया कराना, इसके लिए अच्छा खासा वक्त और पैसा लग जाता है. लेकिन अगर आप को-वर्किंग स्टार्टअप Skootr की सवारी कर रहे हैं तो इन सब झमेलों से बच सकते हैं. वो भी बेहद कम लागत में.
4 साल पहले तीन दोस्तों ने की थी शुरुआत
अपने बिजनेस मॉडल के जरिए Skootr बड़े कॉरपोरेट्स, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज, स्टार्टअप या फिर फ्रीलांसर की ऑफिस स्पेस की टेंशन को दूर कर रहा है. साल 2016 में तीन दोस्त पुनीत चंद्रा, अनुज सक्सेना और अंकित जैन ने Skootr की शुरुआत की. फाउंडर्स की रियल एस्टेट, टेक्नोलॉजी और बिजनेस स्ट्रैटिजी की गहरी समझ से कंपनी जल्दी ही प्रोफिटेबल हो गई.
ये भी पढ़ें: कम पैसा लगाकर शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, हर महीने हो सकती है मोटी कमाई
पूरे देश में करीब 55 क्लाइंट्स
पूरे देश में Skootr के करीब 55 क्लाइंट्स हैं. जिनमें से Expedia, Economist, Baker & Hughes जैसे बड़े क्लाइंट्स शामिल हैं. अगर रेवेन्यू मॉडल की बात की जाए तो हर महीने के हिसाब से Skootr दिल्ली-NCR में एक सीट के लिए 15,000 से 50,000 रुपए चार्ज करता है. स्टार्टअप का पूरा फोकस टियर-I शहरों पर ही है और कंपनी इसी स्ट्रैटिजी के तहत तेजी से एक्सपेंशन प्लान पर काम जारी है.
फिलहाल Skootr गुरुग्राम, नोएडा, जयपुर और दिल्ली में ऑपरेशनल है और अब तक करीब 5 लाख Sq ft एरिया एक्वायर कर चुका है. वर्क स्पेस मार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए Skootr को पूरी उम्मीद है कि आने वाले सालों में उनकी ग्रोथ में कई गुना का इजाफा होगा.
(हर्ष वर्मा, संवाददाता- CNBC आवाज़)
ये भी पढ़ें: होम लोन ब्याज पर टैक्स छूट 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाए : CII
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business, Business news in hindi, Business opportunities, Money and business, Startup ideas
FIRST PUBLISHED : January 24, 2020, 08:10 IST
Source link