Doctors came out in protest against Kolkata incident | कोलकाता की घटना के विरोध में उतरे चिकित्सक: सतना मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने की हड़ताल – Satna News

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेडिकल स्टूडेंट के साथ हुई वारदात ने डॉक्टरों में आक्रोश गहरा दिया है। घटना के विरोध में डॉक्टर आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। पूरे देश भर में व्याप्त रोष और शुरू हुए विरोध के बीच शुक्रवार को सतना में भी डॉक्टरों ने हड़ताल की
.
शासकीय मेडिकल कॉलेज सतना तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल सतना के डॉक्टर्स के अलावा आईएमए से संबंधित चिकित्सकों और जिले के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में काम कर रहे डॉक्टरों ने शुक्रवार को एक घंटे की हड़ताल की।
सतना जिला अस्पताल परिसर में डॉक्टरों ने एक घंटे तक काम बंद रखा और हाथ मे बैनर लेकर दरिंदगी का शिकार हुई रेजिडेंट डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की। मेडिकल कॉलेज सतना के प्रोफेसर डॉ. पवन आनंद वानखेड़े ने कहा कि सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना ने हम सब के दिल दहला दिए हैं।
इस घिनौनी घटना को दबाने – छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक है। हम सभी डॉक्टर्स इस घटना से आहत हैं और अपनी दिवंगत साथी के लिए न्याय की मांग करते हैं। इसी मांग को लेकर हमने काला दिवस मनाया है। गौरतलब है कि इसी मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी एक बैठक बुलाई है। जिसमें आंदोलन और विरोध -प्रदर्शन की रणनीति तय की जाएगी।


Source link