मध्यप्रदेश
Effect of Guna bus accident visible in Shivpuri | गुना बस हादसे का असर शिवपुरी में दिखा: शहर सहित जिले के सभी थानों पर चेकपॉइंट लगाकर हुई बसों की चेकिंग

शिवपुरी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीते रात गुना में हुए बस हादसे का असर शिवपुरी में देखने को मिला। आज यानी गुरुवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिले के सभी थानों पर बसों की चेकिंग की गई। शहर के गुना वायपास, ग्वालियर वायपास, सिंहनिवास चौराहा, कठमई थीम रोड़, बस स्टैंड पर यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाकर बसों की चेकिंग हुई। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि अब तक 60 से 70 बसों के दस्तावेजों की जांच की गई है।

बीते रात गुना में डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग
Source link