The picture of those who trampled the elderly man surfaced | बुजुर्ग को रौंदने वालों की तस्वीर आई सामने: नशे में धुत होकर अर्धनग्न चार लड़के कार से निकले बाहर, कैमरे चला तो छिपाने लगे अपना मुंह; पुलिस कार्रवाई करने में जुटी – Jabalpur News

जबलपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर में शुक्रवार की तड़के सुबह सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग को कार सवार ने रौंद दिया। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा थी। घटना रांझी थाना के व्हीकल मोड़ के पास हुई थी, जिसका कि वीडियो भी अब सामने आया है। कार में सवार चारों ही शराब के नशे में धुत थे, और अर्धनग्न भी थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार को क्रेन से उठाकर थाने ले आई और अज्ञात कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जबकि स्थानीय लोगों ने कार सवार चारों ही लड़को को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। जानकारी के मुताबिक कार में सवार में लड़के छठवीं बटालियन में पदस्थ पुलिसकर्मी के बेटे है।
50 मीटर तक बुजुर्ग को कार में घसीटा शुक्रवार की तड़के सुबह
Source link