Keshav Prasad Pawar Going From Maharashtra To Ayodhya After A 1600 Km Cycle Journey – Amar Ujala Hindi News Live

राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुणे के साइकल यात्री राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार रीवा पहुंचे। उनका लक्ष्य इतना बड़ा है कि इसके बारे में सुनकर हर कोई आश्चर्य चकित हो जाएगा। वे साइकल से धरती से चांद जितनी दूरी यानी 3,84,400 किमी लंबी साइकिल यात्रा करना चाहते हैं। इसमें से एक लाख किलोमीटर की साइकिल यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित होगी।
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से समूचे देश और विदेश के राम भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई राम नाम के जाप से मंत्र मुग्ध है। राम भक्ति में लीन सैकड़ों भक्त हजारों किलोमीटर की पैदल, साइकल, बस, रेल व हवाई यात्रा कर राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंच रहें हैं। ऐसा ही एक राम भक्त महाराष्ट्र के पुणे जिले से अयोध्या धाम की यात्रा पर निकला और साइकल यात्रा करके रीवा पहुंचा है।
ये साइकल यात्री मल्हारी केशव प्रसाद पवार नीरा पुरंदर जिला पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। ये अब तक 34 हजार किलोमीटर की साइकल यात्रा कर चुके हैं और अब करीब 1600 किलोमीटर की यात्रा कर पुणे जिले से अयोध्या में रामलला के दर्शन करने साइकल से जा रहे हैं। मल्हारी केशव प्रसाद कोई आम शख्स नहीं हैं, इनके जुनून और जज्बे को देखते हुए ख्यात एथलीट पीटी उषा भी इनका सम्मान कर चुकी हैं।
मिशन चंद्रयान की तरह धरती पर साइकल यात्रा करने का लक्ष्य
महाराष्ट्र से अयोध्या तक साइकल यात्रा करने वाले राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार का लक्ष्य इतना बड़ा है कि इसके बारे में सुनकर हर कोई आश्चर्य चकित हो जाएगा। केशव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने मिशन चंद्रयान के तहत जिस प्रकार चंद्रयान 3 का सफल परीक्षण कराया और सफलता पूर्वक 3,84,400 किलोमीटर की दूरी तय करके विक्रम लैंडर को धरती से चांद पर उतारा था, ठीक उसी प्रकार वे साइकल से धरती पर 3, 84, 400 किमी की यात्रा करना चाहते हैं। जिसमें से एक लाख किलोमीटर की साइकल यात्रा प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित होगी।
10 वीं कक्षा से कर रहे साइकल यात्रा
राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद ने बताया कि वे 10वीं कक्षा से साइकल यात्रा कर रहे हैं। उनका कंस्ट्रक्शन का काम है, उनकी पत्नी डॉक्टर है। बेटा और बेटी पढ़ाई कर रहे हैं।1990 में उन्होने साइकल यात्रा शुरु की थी, उस दौरान उन्होंने 4000 हजार किलोमीटर की दूरी एक महीने तीन दिन में पूरी की थी।
Source link