मध्यप्रदेश
Prakashotsav of Sri Srividyadham of Indore from 10th February | इंदौर के श्री श्रीविद्याधाम का प्रकाशोत्सव 10 फरवरी से: देवी करेंगे नौका विहार, नगर भ्रमण एवं पुष्प बंगला सहित विभिन्न आयोजन होंगे – Indore News

इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर मंदिर का प्रकाशोत्सव माघ माह की गुप्त नवरात्रि पर 10 से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की प्रेरणा से महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में 9 दिवसीय इस महोत्सव में अनेक कार्यक्रम होंगे।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा एवं यदुनंदन
Source link