बुरहानपुर की महापौर बनी राष्ट्रीय अध्यक्ष, भोपाल मेयर ने कहा- अफसरों का सीआर लिखने का अधिकार मिले | Mayor of Burhanpur became National President, Bhopal Mayor said- Officers should get the right to write CR

- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Mayor Of Burhanpur Became National President, Bhopal Mayor Said Officers Should Get The Right To Write CR
बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले
14 राज्यों के 31 शहरों के महापौर इन दिनों बुरहानपुर में हैं। दरअसल यहां सोमवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं वार्षिक बैठक शुरू हुई है। महापौर परिषद के वर्तमान अध्यक्ष आगरा के महापौर नवीन जैन हैं, लेकिन सोमवार को ही नई परिषद के चुनाव भी हुए जिसमें बुरहानपुर की महापौर माधुरी अतुल पटेल को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। उनके नाम का प्रस्ताव पंजाब के महापौर विमल थाथई अबोहर और रायपुर छत्तीसगढ़ के महापौर ऐजाज ढेबर ने रखा जिस पर अधिकांश महापौरों ने सहमति जताई।
सोमवार शाम ताप्ती नदी के राजघाट पर देशभर के महापौरों ने ताप्ती मैया की आरती की। देश में पहली बार बुरहानपुर में महापौर परिषद की बैठक हुई। महापौर परिषद की बैठक में प्रदेश के नगरीय निकायों की स्थिति पर चर्चा हुई। उन्हें बुरहानपुर के विभिन्न व्यंजन परोसे गए। कुछ ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। जबकि 14 मार्च को भी महापौर नगर के पर्यटन स्थल देखेंगे। जिसमें कुंडी भंडारा, दरगाह ए हकीमी, गुरूद्वारा, राजघाट, आहूखाना आदि शामिल है। इस दौरान भोपाल की महापौर मालती राय ने मांग उठाई की अफसरों की सीआर लिखने का अधिकार महापौरों को मिलना चाहिए।
जो अफसर नगर निगम आयुक्त होते हैं उनका अलग से कैडर बने
वार्षिक बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए इसमें एक प्रस्ताव देश में 74वां संशोधन लागू करने का रहा। निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा के महापौर नवीन नवीन जैन ने कहा-देश में 247 नगर निगम और महापौर हैं। यह सबसे बड़ा संगठन है। 74वां संशोधन पूरे देश में लागू हो। इसके लिए प्रदेश की सरकारों से आग्रह किया जाएगा। निकायों को चलाने में प्रशासनिक व्यवस्था कमी होती है कि जो एक आईएएस अधिकारी नगर निगम के आयुक्त होते हैं उनका एक कैडर अलग से बनना चाहिए। केवल उनका स्थानांतरण नगर निगम में होना चाहिए। कहीं दूसरी जगह न जाए। नगर निगम आयुक्त बनकर आया अफसर ढाई साल रहने पर डीएम, कमिश्नर बन जाते हैं और उनका दो साल का अनुभव जीरो हो जाता है यानी वह ट्रेनिंग लेने नगर निगम आते हैं। ऐसी व्यवस्था भारत सरकार को करना चाहिए कि उनका एक कैडर हो और देशभर में कहीं भी उनका तबादला केवल नगर निगम में ही किया जा सके।
इन शहर, प्रदेशों से आए महापौर
नवीन जैन आगरा उत्तर प्रदेश, शैली ओबेराय दिल्ली, राजिंदर शर्मा जम्मु कश्मीर, पुष्यमित्र भार्गव इंदौर, मालती राय भोपाल, ऐजाज ढेबर रायपुर छत्तीसगढ़, हेमाली बोघालवाला सूरत गुजरात, इंद्राणी पोनवसंत मदुराई तमिलनाडु, शक्ति रानी अंबाला हरियाणा, मंजू मेहरा कोटा नार्थ राजस्थान, म्रदुला जैसवाल बनारस उत्तरप्रदेश, अभिलाषा गुप्ता इलाहबाद उत्तरप्रदेश, प्रमिला पांडे कानपुर उत्तरप्रदेश, शिव कुमार शिवमोगा कर्नाटक, जगत बहादुर जबलपुर, मुकेश टटवाल उज्जैन, विमल थाथई अबोहर पंजाब, उदय कुमार अवादी तमिलनाडु, कीर्तिबेन हितेश भाई दानिधरिया भावनगर गुजरात, गीता बेन परमार जूनागढ़ गुजरात, प्रतिभा शिवाजी राव धुले महाराष्ट्र, जयश्री महाजन जलगांव महाराष्ट्र, योगेश ताम्रकर सतना, प्रल्हाद पटेल रतलाम, अमृता यादव खंडवा, गीता अग्रवाल देवास, बीनाबेन कोठारी जामनगर गुजरात, डॉ. बांगी अनिल कुमार रामागुंडम तेलंगाना, नंदलाल देवगन बिरगांव छत्तीसगढ़, अनीता मामगई ऋषिकेश उत्तराखंड।
जानिए किस महापौर ने क्या उठाए मुद्दे-
14 राज्यों के 31 शहरों से आए महापौर ने विभिन्न मुद्दे रखे। जम्मु कश्मीर के महापौर राजेद्र शर्मा ने कहा-मोदी सरकार के कारण जम्मु कश्मीर में कल तक जिनके हाथों में पत्थर थे आज उनके हाथों में किताबें दे दी। उन्होंने कहा-देशभर में महापौर के चुनाव एक समान होना चाहिए। कहीं प्रत्यक्ष कहीं अप्रत्यक्ष महापौर चुनाव प्रणाली है। महापौर की शक्तियों में इजाफा होना चाहिए। भोपाल की महापौर मालतीर राय ने कहा-महापौरों के पास अफसरों की सीआर लिखने का अधिकार होना चाहिए। दिल्ली की महापौर शैली ओबेराय ने कहा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार पूरे देश में उभरी उसी तरह नगर निगम भी उभरेगी। इंदौर से बुरहानपुर आने पर खराब सड़कों के कारण जंगल में वाहन खराब होने की परेशानी बताई। रायपुर छत्तीसगढ़ के महापौर ऐजाज ढेबर ने कहा पूरे देश में महापौर के एक समान मानदेय होना चाहिए। संविधन के 74वें संशोधन में इसे लागू किया जाना चाहिए। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा-इंदौर पूरे देश के लिए स्वच्छता के मामले में शोध का विषय बना हुआ है। इसी तरह छोटे बड़े शहरों में स्वच्छता को बढ़ाना होगा। उन्होंने भी देशभर में महापौर चुनाव की एक समान प्रणाली की वकालत की।
Source link