Damoh News On First Day Of Nautapa Rain Rained From Sky Heat Wave Continued With Strong Sunlight – Damoh News

तेज धूप में परिवार को लेकर जाता बाइक सवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह में नौतपा के पहले दिन काफी तेज गर्मी रही और धूल के साथ गर्म हवाएं पूरे दिन चलती रही। नौतपा की शुरुआत शनिवार 25 में से हो गई है और पहले ही दिन लोगों को काफी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। क्योंकि सुबह होते ही जैसे ही सूरज निकला और उमस के साथ गर्मी शुरू हो गई थी।
जैसे-जैसे ही सूरज चढ़ता गया मानो आसमान से आग बरस रही हो। दोपहर 12 बजे के आसपास हालत यह हो गए थे कि शहर की सड़कों पर लोगों की आवाज आई कम हो गई थी। गर्म हवाओं के चलने के कारण लू इतनी अधिक चल रही थी। जैसे मानो शरीर के आसपास कहीं आग लगी हो। पूरे दिन लोग यही कहते रहे कि नौतपा का पहला दिन इतना अधिक गर्म रहा कि यदि इन नौ दिनों में बारिश नहीं होती है तो नौ दिनों तक काफी भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा।
शनिवार को अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई और तापमान 43.6 डिग्री पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री के आसपास रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले समय में तापमान अभी और बढ़ेगा, जिससे गर्मी और लू का सामना लोगों को करना पड़ेगा। बीच में कुछ समय के लिए बादल हो जाएं तो कुछ राहत जरूर मिलेगी। लेकिन नौतपा काफी अधिक गर्म रहने के पूरे आसार हैं।
शनिवार की सुबह से लेकर शाम के छह बजे तक सूरज ढलने के बाद भी गर्म हवाएं चलती रही और ऐसा लग रहा था। मानो अभी भी धूप निकली हो। कूलर और ऐसी जितनी ठंडक देते थे, उन्होंने उतनी ठंडक नहीं दी, जिससे घरों में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Source link