भारतीय बजट में सर्विकल कैंसर टीकाकरण से जुड़ी घोषणा की सराहना की गई

वाशिंगटन. एक प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी कैंसर विशेषज्ञ ने भारतीय बजट में सर्विकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण को लेकर की गई घोषणा की बुधवार को सराहना की.
डॉ. दत्तात्रेयुडु नोरी ने पीटीआई से कहा, “बजट में सर्विकल कैंसर के लिए निवारक कार्यक्रमों पर जोर भारत में एक महत्वपूर्ण जन स्वास्थ्य समस्या को हल करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है. सर्विकल कैंसर से बचाव के लिए 9-14 वर्ष की लड़कियों को टीका लगाने की पहल विशेष रूप से सराहनीय है, क्योंकि यह बीमारी देश में प्रतिदिन 150 से अधिक महिलाओं की जान ले लेती है.”
चिकित्सा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए वर्ष 2015 में पद्मश्री से सम्मानित डॉ. नोरी ने कहा कि सर्विकल कैंसर भारत में महिलाओं में पाया जाना वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है जिसके हर साल 85,000 से अधिक नए मामले सामने आते हैं और हर साल इससे लगभग 50,000 मौतें होती हैं.
.
Tags: Budget, Cervical cancer, International news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 12:57 IST
Source link