मध्यप्रदेश

Bhopal News: Vicious Thief Who Stole Vehicle From Bhopal And Sold It In Rural Area Arrested, 15 Cases Register – Amar Ujala Hindi News Live


अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी की ऐशबाग पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने और खरीदने वाले चार सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सिलवानी का रहने वाला है। वह बस से भोपाल आकर रैकी करता और दोपहिया वाहन चोरी कर वापस लौट जाता था। चोरी के वाहनों को वह सस्ते दामों पर ग्रामीण इलाके में बेच देता था। पुलिस ने गिरोह के पास से 16 लाख रुपये कीमत के कुल 18 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपी ने बीते दो सालों में शहर के विभिन्न इलाकों से उक्त वाहन चोरी किए थे। पुलिस के मुताबिक इलाके में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने और बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। इसी बीच इलाका भ्रमण पर निकली पुलिस टीम की नजर बगैर नंबर की बाइक पर जाते हुए युवक पर पड़ी। पुलिस को देख उक्त युवक ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम माजिद मंसूरी पुत्र सुलेमान मंसूरी (20) निवासी बगिया मोहल्ला, सिलवानी जिला रायसेन बताया। बाइक को लेकर पूछताछ करने पर पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उक्त बाइक ऐशबाग इलाके से चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो वाहन चोरी की कई अन्य घटनाओं का खुलासा हुआ। 

16 लाख के 18 दोपहिया वाहन बरामद 

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर थाना ऐशबाग से चोरी किए गए 6 वाहन, जहांगीराबाद के तीन वाहन, अशोका गार्डन के तीन वाहन, एमपी नगर के दो वाहन, स्टेशन बजरिया के दो वाहन, पाथाखेड़ा जिला बैतूल का एक वाहन तथा गोपालगंज जिला सागर से चोरी किया गया एक वाहन बरामद किया है। जब्त हुए वाहनों की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई है। 

चोरी का वाहन खरीदने वाले तीन गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले में चोरी का वाहन खरीदने वाले तीन खरीददारों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सलीम शाह, समीर मंसूरी और राजकुमार प्रजापति तीनों सिलवानी के रहने वाले हैं। इन तीनों ने आरोपी माजिद मंसूरी से चोरी के वाहन खरीदे थे। पुलिस ने इन्हें भी आरोपी बनाया है। 

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 15 केस 

मुख्य आरोपी माजिद मंसूरी शातिर वाहन चोर है। उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के 15 अपराध पहले से दर्ज हैं। आरोपी बस में सवार होकर सिलवानी से भोपाल आता और यहां रैकी करने के बाद दोपहिया वाहन चोरी कर वापस लौट जाता था। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले बागसेवनिया पुलिस ने सिलवानी के एक गिरोह को गिरफ्तार कर चोरी के कुल 45 दोपहिया वाहन बरामद किए थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!