मध्यप्रदेश
Loudspeakers removed from religious places in Sagar | सागर में धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर: शहरीय क्षेत्र में खुले में लगी मांस-मछली की दुकानें हटाकर, ठेला व टपरे जब्त किए

सागर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खुले में लगी मांस-मछली की दुकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की।
सागर में जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से खुले में मांस, मछली का विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाए गए। बुधवार को नगर दंडाधिकारी जूही गर्ग, एसडीएम विजय डेहरिया, निगम उपायुक्त एसएस बघेल ने टीम के साथ नगर निगम क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान काकागंज वार्ड स्थित कबीरधाम मछली मार्केट, हनुमान मंदिर काकागंज पुल के पास स्थित दुका, कृष्णगंज वार्ड बस स्टैंड के सामने दुकान और कृष्णगंज वार्ड बजरिया स्थित मांस, मछली की दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। साथ ही उनके ठेला व टपरा जब्त किए गए।
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश देते
Source link