Annual general meeting of retired bank employees in Indore | इंदौर में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों की वार्षिक साधारण सभा: कई मुद्दों पर हुई चर्चा, 75 वर्ष पूर्ण हो चुके सदस्यों का किया अभिनंदन

शफी शेख.इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जाल सभागार, इन्दौर में बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया सेवानिवृत्त संघ मप्र-छग इकाई के सदस्यों की वार्षिक साधारण सभा हुई। इसमें लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त अन्य बैंक के रिटायरिज एसोसिएशन के प्रतिनिधि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रिटायरिज एसोसिएशन के महासचिव किशोर धर्माधिकारी, पंजाब नेशनल बैंक रिटायरिज एसोसिएशन के विजयवर्गीय, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर, MPBRA के महासचिव की भी उपस्थिति रही। बैंक ऑफ इंडिया रिटायरिज एसोसिएशन के महासचिव शरबत जैन ने विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की तथा ग्रुप मेडिकल इंसुरेंस पॉलिसी के प्रीमियम में कमी करने, पेंशन अपडेशन के संबंध में जारी प्रयास के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईबीए द्वारा घोषित अनुग्रह राशि के संबंध में बताया कि यह 1 नवम्बर 2022 से लागू होगा और सभी सदस्यों को इसके एरियर का भी लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर 75 वर्ष पूर्ण हो चुके सदस्यों का अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष डॉ. आरडी यादव, किशोर धर्माधिकारी, प्रकाश शर्मा आदि वक्ताओं के साथ ही मप्र-छग इकाई के अनेक सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी महासचिव शरद व्यास ने किया। मुकेश भट्ट ने आभार माना।

साधारण सभा में उपस्थित विशिष्टजन।
Source link