मध्यप्रदेश
Residents of Shajapur troubled by narrow streets | तंग गलियों से परेशान शाजापुर के रहवासी: एक वाहन फंस जाए तो दूसरे का निकलना मुश्किल, हादसा होने पर नहीं मिल सकती तत्काल सहायता

शाजापुर (उज्जैन)4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरदा में हुए हादसे के बाद अधिकारी जागे और पटाखा गोडाउन का निरीक्षण कर हादसे की संभावनाओं को भी दरकिनार करने का अभियान छेड़ दिया। लेकिन शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां तंग गलियां हैं ओर इन गलियों में यदि दो पहिया वाहन एक साथ पहुंच जाएं तो जाम के हालात बन जाते हैं। ऐसे में यदि यहां कोई हादसा हो जाए तो इसके लिए न तो नपा के पास कोई संसाधन है और न ही प्रशासन के पास इसके लिए कोई समाधान।
दैनिक भास्कर ने जब शहर की पड़ताल की तो पता चला कि शाजापुर
Source link