Those who stole jewelery worth Rs 5 lakh sent to jail | 5 लाख के जेवर चुराने वालो को जेल भेजा: 60 से ज्यादा कैमरो से आए पकड़ में,बाइक भी जब्त

इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के द्वारकापुरी में 5 लाख के जेवर बाइक पर टंगे बैग से चुराने वाले दो आरोपियों को मंगलवार शाम कोर्ट पेश किया गया है। दोनो को यहां से जेल भेज दिया। आरोपियों से पुलिस ने पूरे जेवर भी बरामद कर लिये है। जो उन्हाेंने एक सुनार के यहां रखे थे। वही आरोपियों से बाइक भी जब्त की गई है। टीआई अनिल गुप्ता की टीम ने नगर निगम झोन से खड़ी बाइक के बैग से 5 लाख के जेवर चुराने वाले यश पुत्र प्रकाश चुगानी निवासी द्वारकापुरी,मोहित पुत्र मयूर पिता राजीव राठौर निवासी द्वारकापुरी को गिरफ़तार कर कोर्ट पेश किया। आरोपी को न्यायलय ने जेल भेजने के आदेश दिए। दोनो ने दो दिन पहले एरोड्रम में रहने वाले संजय चौहान ओर उसके रिश्तेदार लोकेश की बाइक पर टंगे बैग से जेवर चुरा लिये थे। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने जेवर बेचने के लिये एक सुनार को दिए। जिसमें पुलिस ने पूरे जेवर जब्त कर लिये। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से बाइक भी जब्त की गई है। उनके अपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे है।
Source link