1 साल में दिया 80 फीसदी का रिटर्न, अब भी है यहां से कमाई का मौका? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

हाइलाइट्स
सीपीएसई ईटीएफ सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले फंड्स में से है.
इसने पिछले 3 साल में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसका 5 साल का रिटर्न 22 फीसदी रहा है.
नई दिल्ली. ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स. ये ऐसे फंड्स होते हैं तो शेयर बाजार की तरह ही काम करते हैं. इसमें आप दिन के किसी भी समय निवेश कर सकते हैं. जबकि म्यूचुअल फंड्स में आपको ऐसी सुविधा नहीं मिलती है. हालांकि, इसका रिस्क भी उसी अनुपात में अधिक होता है. आज हम आपको एक ऐसे ईटीएफ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पिछले साल निवेशकों को 77 फीसदी का रिटर्न दिया था.
हम बात कर रहे हैं सीपीएसई ईटीएफ की. यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला घरेलू ईटीएफ बन गया है. सीपीएई ऐसा ईटीएफ है जहां सरकार कुछ चुनिंदा सरकारी कंपनियों में से अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचती है. एसीई एमएफ के पास मौजूद डाटा के अनुसार, न केवल 2023 में इसने शानदार प्रदर्शन किया बल्कि पिछले 3 साल में 50 फीसदी के रिटर्न के साथ यह देश का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला फंड बन गया है. इसका 5 साल का रिटर्न लगभग 22 फीसदी है.
कहां-कहां कितना पैसा
सीपीएसई ईटीएफ का प्रबंधन निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट के पास है. आपको बता दें कि यह कंपनी है जिसने भारत में ईटीएफ की शुरुआत 2002 में की थी. इसके सीपीएसई ईटीएफ में 11 स्टॉक शामिल हैं. वेटेज के मामले में पावर ग्रिड में इसका सबसे ज्यादा 20.2 फीसदी निवेस है. इसके बाद एनपटीपीसी में 19.9 फीसदी और कोल इंडिया में 18 फीसदी का निवेश किया है. सेक्टोरल इन्वेस्टमेंट देखें तो 2023 के अंत तक इस फंड का सबसे ज्यादा निवेश 46.3 फीसदी पावर सेक्टर में था. इसके बाद ऑयल में 19.3 फीसदी का निवेश किया गया है.
आगे की राह कैसी?
मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, पिछले 3 सालों की तेजी के बावजूद सीपीएई ईटीएफ का प्राइस टू अर्निंग रेश्यो अपने 10 साल के औसत के आसपास ही है. जानकारों के अनुसार, इस फंड में जो कंपनिया हैं उनमें आगे तेजी जारी रहने की उम्मीद है जिसकी वजह से इस फंड में भी तेजी आएगी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा है कि अगर मौजूदा सरकार सत्ता में बनी रहती है तो कोई चिंता की बात नहीं है लेकिन आगामी चुनाव में अगर नतीजे सत्ताधारी दल के विपरीत आते हैं अस्थाई तौर पर ही सही लेकिन फंड को झटका लगेगा.
.
Tags: Business news in hindi, ETF, How to earn money
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 06:37 IST
Source link