मध्यप्रदेश
Married woman lodged FIR against in-laws in Bhind | भिंड में विवाहिता ने ससुरालियों पर कराई FIR: ससुरालीजन बहू से दहेज में मांगते थे 50 हजार नकदी और सोने की चैन

6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड में दहेज लोभी ससुरालयों पर कोतवाली थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज कर ली है। मुरैना के रहने वाली ससुराल विवाहिता के साथ 50हजार की मांग करते थे, जब महिला ने मायके से पैसा लाने के लिए इंकार कर दिया तो ससुराल जन मारपीट करते थे। ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया था इसी बात की शिकायत विवाहिता ने कोतवाली पुलिस से की थी।
पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिंड की रहने वाली
Source link