मध्यप्रदेश
Hit and run again in Gwalior | ग्वालियर में फिर हिट एंड रन: एक्टिवा सवार को कार चालक ने रौंदा, CCTV फुटेज आया सामने

ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CCTV कैमरे में कैद हुई स्कूटी सवार को टक्कर मारती हुई कार
ग्वालियर में हिट एंड रन का एक केस सामने आया है। हाई स्पीड से कार चला रहे चालक ने सामने से आ रहे एक्टिव सवार को टक्कर मारी दी, इसके बाद कार रुक गई। घटना बुधवार रविवार शाम की बताई जा रही है। इसका वीडियो सामने आया है। घटना का वीडियो पुलिस अधिकारी तक पहुंचा है लेकिन अधिकारी को कहना है कि कोई भी थाने पर शिकायत करने नहीं आया है फिर भी वीडियो के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है।
घायल एक्टिवा सवार को राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
Source link