मध्यप्रदेश
School bus driver becomes victim of accident | स्कूल जा रहा बस ड्रायवर हादसे का शिकार: डी मार्ट के सामने साईकिल से जाते समय वाहन टक्कर मारकर भागा,मौत

इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में डी मार्ट के सामने एक निजी स्कूल के ड्रायवर की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सुबह स्कूल जाने के लिये साईकिल से निकले इस दौरान उन्हें वाहन टक्कर मारकर चले गया। पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरो से वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक घटना डी मार्ट की है। यहां कैलाश(55)पुत्र कालूराम बामनिया निवासी रालामंडल को साईकिल से भंवरकुआ इलाके के निजी स्कूल जाते समय अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चले गया। उन्हें एंबुलेस से एमवाय भेजा गया। उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक के मुताबिक कैलाश का एक बेटा ओर दो बेटी है। बेटा प्लम्बर का काम करता है। एक बेटी की शादी हो चुकी है। वही छोटी बेटी पढ़ाई करती है।
Source link