मध्यप्रदेश
90% work of food-drug lab should be completed | फूड-ड्रग लैब का 90% काम हो पूरा: अब एचवीए पर पेंच, फिलहाल ग्वालियर में शुरू नहीं हो सकेगी सैंपल टेस्टिंग

ग्वालियर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए ग्वालियर अंचल के जिलों को फिलहाल भोपाल की फूड टेस्टिंग लैब के भरोसे ही रहना होगा। क्योंकि, ग्वालियर के सिरोल में बन रही फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब अभी तैयार नहीं हो सकेगी। इसमें अब एक नया पेंच हीटींग, वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग (एचवीए) सिस्टम को लेकर फंस गया है। एफएसएसएआई की टीम ने लैब की ज़रुरत को देखते हुए इसे लगाने को कहा है। इसे लगाने में करीब 2 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
बढ़ेगा बिजली-जनरेटर खर्च
Source link