मध्यप्रदेश
Video:मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, कोहरे के चलते प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, प्रशिक्षु गंभीर – Tragic Accident In Madhya Pradesh Plane Crash Due To Fog Pilot Dead Trainee Serious

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रीवा के उमरी में एक ट्रेनी प्लेन मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में सीनियर पायलट की मौत हो गई, जबकि एक प्रशिक्षु पायलट गंभीर रूप से घायल है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुंबद से टकराने के बाद प्लेन के परखच्चे उड़ गए और फिर उसमें विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। उमरी हवाई अड्डे में फाल्कन एविएशन एकेडमी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता है।