Ujjain Crime: Gang Stealing Wheat And Soybean From Truck And Warehouse Caught – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
वेयर हाउसों की रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए ट्रक से गेहूं और सोयाबीन चोरी करने वाला गिरोह नानाखेड़ा पुलिस ने पकड़ा है। पांच आरोपियों में एक खरीदार भी शामिल हैं, जबकि गिरोह के दो सरगना होशंगाबाद के निवासी बताए गए हैं, जो फरार हैं।
इंदौर रोड निनौरा क्षेत्र में स्थित वेयर हाउस से नवंबर में 9 क्विंटल गेहूं चोरी की घटना सामने आई थी। इसमें पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य बिंदुओं पर काम कर रही थी, क्योंकि नानाखेड़ा के अलावा घट्टिया थाना क्षेत्र व माकड़ौन थाना के वेयर हाउस से भी इसी तरह गेहूं चोरी हुआ था।
इसमें एसपी सचिन शर्मा ने टीम गठित की थी। टीम में थाना प्रभारी कमल निगवाल, सहायक उपनिरीक्षक सतीश नाथ, पीयूष मिश्रा, अनिल आर्य, मुकेश मालवीय व अन्य थे। इस बीच मुखबिर की मदद से निनौरा निवासी विजय पिता दिनेश के बारे में सूचना मिली।
जिसे पकड़ा तो उसने साथी धार के शेखर पिता समुंदर निवासी सेठीनगर, चंचल पिता संतोष चावड़ा निवासी नागझिरी व अनिल पिता भंवरलाल निनौरा के नाम बताए। इनसे पूछताछ करने पर चोरी का गेहूं खरीदने वाले रामकिशन राय निवासी बंगाली कॉलोनी का पता चला। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है।
एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि बड़ा चोर गिरोह है, जिसने हाल ही में घट्टिया थाना क्षेत्र के वेयर हाउस से 105 बोरी गेहूं व माकड़ौन थाना क्षेत्र के वेयर हाउस से 40 बोरी गेहूं चुराना स्वीकारा है। गिरोह के सरगना मुकेश व रोहित निवासी होशंगाबाद बताए गए है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कराई जा रही है। दोनों के पकड़े जाने पर अन्य वारदातों के खुलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Source link