मध्यप्रदेश
Food department raids city hotels: | शहर के होटलों में खाद्य विभाग की दबिश:: श्री रस होटल में मिले घरेलू सिलेंडर; किचन देख भड़के, खाने का सैंपल लेकर भोपाल लैब भेजा

जबलपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर में जिला प्रशासन और नागरिक आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए शहर के पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित श्रीरस होटल में छापामार कार्यवाही की है। टीम ने होटल की किचन में गंदगी और अनियमितता पाई हैं। जिसके लिए होटल संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है। साथ ही होटल में रखे अवैध घरेलू 4 गैस सिलेंडर को भी टीम ने जब्त किया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक टीम ने
Source link