
लवकुश नगर गीत जयंती के उपलक्ष्य में आज जिला लवकुशनगर के 9 प्रखंडों में बजरंग दल द्वारा बैठक का आरंभ कर आगामी 25 दिसंबर को विशाल शौर्य संचलन निकलने के संबंध में आज 9 प्रखंडों में बैठक हुई जिसमें लवकुशनगर, हरद्वार,बारीगढ़, गौरिहार, चंदला, खजुराहो, महराजपुर जिला संयोजक जीतेंद्र शर्मा द्वारा बैठक संपन्न कर सभी बजरंगी हिन्दू युवा को सादर आमंत्रित कर 25 दिसंबर को आने का न्योता दिया और जिसमें दुर्गा मंदिर में चंदला रोड़ लवकुश नगर से प्रारंभ होगी एवं नगर के तमाम जगहों से निकाली जाएगी शौर्य यात्रा