LIVE: लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा- कई दशक तक कांग्रेस विपक्ष में रहेगी

लोकसभा में पीएम मोदी
नई दिल्ली: लोकसभा में पीएम मोदी का भाषण शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि नई संसद में नई परंपरा बहुत प्रभावशाली है। लोकतंत्र की गरिमा कई गुना बढ़ी है। सेंगोल संसदीय प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहा है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष लंबे अर्से तक विपक्ष ही बना रहेगा। कई दशक तक कांग्रेस विपक्ष में रहेगी। विपक्ष के कई लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। बहुत लोग अपनी सीट बदलने की कोशिश में हैं। बहुत से लोग लोकसभा की बजाय राज्यसभा जाना चाहते हैं। विपक्ष के कई लोग लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहते।
पीएम ने कहा कि विपक्ष ने हर बार देश को निराश किया है। अल्पसंख्यक के नाम पर कब तक बांटते रहोगे। कब तक समाज को बांटते रहोगे। विपक्ष को चुनाव लड़ना भी मैं ही सिखाऊंगा। कब तक विपक्ष टुकड़ों में सोचता रहेगा? कांग्रेस अच्छा विपक्ष नहीं बन पाई। कांग्रेस को अच्छा विपक्ष बनने का अच्छा अवसर मिला, लेकिन वो 10 सालों में ये दायित्व निभाने में भी विफल हो गए।
राहुल गांधी पर बोला हमला, परिवारवाद की बात की
पीएम मोदी ने कहा कि राहुल को लॉन्च करते करते कांग्रेस फेल हो गई। कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है। बीजेपी एक परिवार की पार्टी नहीं है। बीजेपी सिर्फ अमित शाह और राजनाथ सिंह की पार्टी नहीं है। लेकिन कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है। कांग्रेस एक परिवार में उलझी है। परिवार के बाहर कांग्रेस देख नहीं सकती। एक ही प्रोडक्ट को बार बार लॉन्च करने की कोशिश की जा रही है।