मध्यप्रदेश
Weather changed in Gwalior, it rained late night | ग्वालियर में बदला मौसम देर रात हुई बारिश: रविवार सोमवार रात का तापमान 14.2 डिग्री रहा, शहर में 7.1 MM हुई बरसात

ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुबह शहर में कोहरे के बीच मॉर्निंग वॉक करते लोग
ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। रविवार शाम और देर रात हुई 7.1 MM बारिश ने फिर से ठंडक कर दी है, रविवार-सोमवार दरमियानी रात में तापमान 14.2 डिग्री रहा है। सोमवार की सुबह शहर के लोगों की हल्के कोहरा के साथ हुई है। और आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसके चलते धूप भी नहीं निकली है। सुबह दृश्यता 1000 से 1500 मीटर तक रह गई थी। वही लगातार चल रही शीत लहर के कारण लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बूंदाबांदी होनी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की माने तो फिलहाल दो से तीन दिन सिस्टम सक्रिय
Source link