52-वीक हाई पर पहुंचा सरकारी कंपनी का शेयर, एक साल में पैसे डबल, ब्रोकरेज पर अब भी इसका जादू बरकरार

हाइलाइट्स
सालभर में एनटीपीसी का शेयर दे चुका है 100 फीसदी रिटर्न.
देश की सबसे बडी पावर जेनरेशन कंपनी है एनटीपीसी.
एनटीपीसी स्टॉक पर ब्रोकरेज का रुख है पॉजिटिव.
Stock Market : सरकारी कपंनियों के स्टॉक्स में पिछले काफी दिनों से तेजी जारी है. कई सरकारी स्टॉक्स ने तो निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न पिछले 12 महीनों में दिया है. एक साल में तगड़ा मुनाफा देने वाली कंपनियों में एनटीपीसी का नाम भी शामिल है. सालभर में पैसा दोगुना करने वाले एनटीपीसी के मल्टीबैगर शेयर (NTPC Share) पर ब्रोकरेज भी बुलिश है. ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि एनटीपीसी शेयर की तेजी पर अभी ब्रेक नहीं लगने वाले और आने वाले समय में यह शेयर निवेशकों को मोटा मुनाफा देगा. ऐसी ही राय ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct की है.
NTPC का स्टॉक ने पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को एनएसई पर अपना एक साल का उच्चतम स्तर, 342.95 रुपये को छुआ. हालांकि, 52-वीक हाई पर पहुंचने के बाद यह शेयर बाद में थोड़ा टूटकर 337.40 रुपये पर बंद हुआ. एनटीपीसी शेयर का 52-वीक लो 165.60 रुपये है. इस तरह एक साल में इस शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है.
शानदार मुनाफा दे रहा है शेयर
पिछले एक महीने में एनटीपीसी शेयर में 9.39 फीसदी की तेजी आई है. इसी तरह पिछले छह महीनों में इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 54 फीसदी मुनाफा दिया है. पांच साल में इस शेयर से निवेशकों को 189 फीसदी मुनाफा हुआ है.
390 रुपये तक जाएगा शेयर
ब्रोकरेज हाउसेस भी NTPC को लेकर बुलिश बने हुए हैं. मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की ओर से NTPC के टार्गेट को अपग्रेड किया गया है. Morgan Stanley ने NTPC पर ओवरवेट कॉल देते हुए टारगेट प्राइज को भी अपग्रेड किया है. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने NTPC पर 390 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट दिया गया है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने पावर पीएसयू स्टॉक NTPC को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की कैपेसिटी लगातार बढ़ रही है. यह मजबूत स्थिति में है.ICICI डायरेक्ट ने NTPC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 400 रुपये रखा है.
देश की सबसे बड़ी पावर जनरेशन कंपनी
NTPC देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी है. भारत में कुछ इंस्टॉल्ड कैपेसिटी का 17 फीसदी और पावर जेनरेशन का 24 फीसदी स्टेक है. कंपनी का विजन 2032 तक 130 GW+ कंपनी बनने का है. इसमें 60 GW पावर जेनेशन रिन्युएबल एनर्जी से करने का लक्ष्य है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, NTPC, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 17:01 IST
Source link