मध्यप्रदेश
Khichdi festival at Radhavallabh and Hit Rasik temple of Bhopal | भोपाल के राधावल्लभ और हित रसिक मंदिर में खिचड़ी उत्सव: कृष्ण रोज 2 घंटे में बदलते हैं 5 रूप, 11 फरवरी तक चलेंगी लीलाएं

भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।-
भोपाल शहर के दो मंदिरों में इन दिनों खिचड़ी उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण रोज दो घंटे की अवधि में पांच स्वरूप बदलते हैं। भगवान की ये अनूठी लीला राधा वल्लभ मंदिर इब्राहिमपुरा और हित रसिक मंडल मंदिर इतवारा में हो रही है। राधावल्लभ संप्रदाय की परंपरा अनुसार खिचड़ी उत्सव में भगवान के छद्म (छलिया) स्वरूपों की झांकी सजाई जाती है, जिन्हें भगवान कभी राधा जी को रिझाने तो कभी सखाओं को अचंभित करने के लिए रचते थे। ये लीलाएं 11 फरवरी चलेंगी।
नटवर बनकर रिझाया
Source link