देश/विदेश

‘… आप देख सकते हैं कश्मीर में बर्फ’, जुड़वां बच्चियों का मनमोहक VIDEO वायरल, एंकरों को भी दे रहीं मात

हाइलाइट्स

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है.
बच्चों में भी बर्फबारी के बाद जोश अपने उफान पर है.
दो जुड़वां बच्चियों का बर्फ से खेलते हुए और उसके बारे में बातें करने का वीडियो वायरल.

श्रीनगर. इस बार जाड़े के मौसम से आखिर में जम्मू- कश्मीर (Kashmir), हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) हुई है. पिछले कुछ दिनों में हुई बर्फबारी ने कश्मीर के सूखे पड़े पहाड़ों को बर्फ से ढक दिया है. इसके कारण वहां के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के साथ ही सैलानियों की खुशी देखते ही बनती है. आम लोगों को भी दुनिया की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में बर्फबारी से खुश होते देखा गया है. बच्चों में भी बर्फबारी के बाद बर्फ से जुड़े खेलों को लेकर जोश अपने उफान पर है. ऐसे में दो जुड़वां बच्चियों (VIDEO of Twin Girls) का बर्फ से खेलते हुए और उसके बारे में बातें करने का वीडियो वायरल हो गया है.

दोनों जुड़वां बच्चियां किसी न्यूज एंकर की तरह बर्फबारी की जानकारी दे रही हैं. इनमें एक बच्ची कहती है कि उसे बर्फ में खेलना बहुत अच्छा लगता है. भारी बर्फ को दिखाते हुए बच्चियां कहती हैं कि लगता है कि वे बर्फ के एक समंदर में हैं. एक बच्ची कहती है कि फाइनली अब बर्फ गिर गई है. जिसे लेकर वह बहुत खुश है. उसे लगता है कि ये दूध की लहरें हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रूई जैसी सफेद कोमल बर्फ से इन दोनों की तरह ही हर कोई आनंदित हो रहा हैं. वीडियो में दोनों जुड़वां बहनें बर्फबारी होने के बाद उसका लुफ्त उठाते नजर आ रही हैं.

‘लगता है जन्नत में पहुंच गई’
बर्फ से ढकी सफेद चादर को देखकर दोनों बच्चियां कह रही हैं कि ऐसा लगता है कि वो जन्नत में पहुंच गई हैं. गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के चलते रविवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि बर्फबारी के चलते हवाईअड्डे पर सुबह की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और पूरे दिन के लिए उड़ानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. अधिकारियों ने कहा कि मौसम के अनुरूप उड़ानें फिर से शुरू करने की समीक्षा की जाएगी.

करीब 500 सड़कें बंद, बिजली भी बंद, आसमान से ऐसा क्या बरसा कि यहां रुक गई जिंदगी

भारी बर्फबारी रास्ते बंद
पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में सीजन की पहली भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से लंबे समय से सूखे की चिंता से स्थानीय लोगों को राहत मिली है. गर्मियों के दौरान विभिन्न नदियों, झीलों, झरनों और अन्य जल निकायों में पर्याप्त पानी रहने की संभावनाएं दिखाई दी हैं. अधिकारी सड़कों से बर्फ हटा रहे हैं ताकि वाहनों की आवाजाही संभव हो सके. लेकिन सड़कों पर फिसलन होने के कारण यातायात धीमा हो गया है. अधिकारियों ने कश्मीर के पर्वतीय इलाकों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. स्थानीय निवासियों से अगले 24 घंटों के लिए अनावश्यक आवाजाही से बचने का आग्रह किया गया है.

Tags: Heavy snowfall, Jaamu kashmir, Snowfall, Snowfall news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!