देश/विदेश

कनाडा: श्री कृष्णा बृंदावन मंदिर में तोड़फोड़, संदिग्धों की तस्वीरें जारी

Last Updated:

Canada Hindu Temple: कनाडा की पुलिस ने श्री कृष्णा बृंदावन मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. घटना 30 मार्च को हुई थी. पुलिस ने लोगों से संदिग्धों की जानकारी देने की अपील की है.

कनाडा पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी की है.

हाइलाइट्स

  • कनाडा पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों की तस्वीरें जारी कीं.
  • घटना 30 मार्च को रात 1.10 बजे हुई थी.
  • पुलिस ने संदिग्धों की जानकारी देने की अपील की है.

ओटावा. कनाडा की पुलिस ने ग्रेटर टोरंटो एरिया में स्थित श्री कृष्णा बृंदावन मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. हैल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) ने एक बयान में कहा कि तस्वीर में संदिग्धों को हुड वाले स्वेटशर्ट पहने हुए देखा जा सकता है, जो डाउनटाउन इलाके में एक पब से निकलकर जॉर्जटाउन में मेन स्ट्रीट साउथ पर स्थित श्री कृष्णा बृंदावन मंदिर की ओर जा रहे थे. यह घटना 30 मार्च को रात 1.10 बजे हुई. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने संदिग्धों के बारे में कुछ देखा या सुना हो तो वे टीम को सूचित करें.

पुलिस के बयान में कहा गया, “सिक्योरिटी फुटेज में संदिग्धों को मंदिर के सामने लगे एक साइन को फाड़ते और नुकसान पहुंचाते हुए देखा गया है. पुलिस इन व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और इस मीडिया रिलीज में उनकी तस्वीरें भी अटैच की है.” एक स्थानीय समाचार साइट हैल्टन हिल्स टुडे, के अनुसार, मंदिर के सदस्यों ने रविवार सुबह अपने मेन स्ट्रीट साउथ हिंदू मंदिर के साइन को खराब पाया.

मंदिर के प्रवेश द्वार पर सिक्योरिटी कैमरे ने दो व्यक्तियों को दिखाया. एक व्यक्ति ने साइनबोर्ड को पकड़कर जोर से खींचा. उसे तोड़ने के बाद, उसने एक टुकड़ा कार पार्क में फेंक दिया. उसका साथी फुटपाथ पर लौट गया, लेकिन पहले व्यक्ति के साइनबोर्ड को तोड़ते समय हंसने की आवाज सुनाई दी.
फुटेज में मुख्य अपराधी को दो बार ‘F****** आतंकवादी’ कहते हुए सुना जा सकता है.

homeworld

हिंदू मंदिर के साइन बोर्ड को तोड़ हंसने लगा, अब कनाडा पुलिस ने जारी की तस्वीर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!