मध्यप्रदेश
Five-day internship program at JNCT University | जेएनसीटी यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम: मन, बुद्धि और संस्कार में एकरूपता ही सच्ची एकाग्रता- बीके किरण – Bhopal News

भोपाल के बैरसिया रोड स्थित जेएनसीटी यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय इंटर्न शिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ‘फोकसिंग द फोकस’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज के मूल्यशिक्षा एवं आध्यात्म प्रकोष्ठ मप्र की क्षेत्रीय संयोजिका बीके किरण ने छात्राओ
.
हमारी यह सत्यनिष्ठा हमें स्पष्ट और निर्भय रखती है।अपराध मुक्त और पश्चाताप रहित जीवन स्थायी एकाग्रता के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर जेएनसीटी यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉक्टर मीतू सिंह, रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहित पंड्या, प्रिंसिपल डॉक्टर नेत्रपाल सिंह, प्रोफेसर डॉक्टर ऋषि उपाध्याय मौजूद रहे।
Source link