पुलिस ने नोटिस जारी कर मांगे फोटाे-VIDEO; विरोध में प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन | Police issued notice asking for photos-VIDEO; Press club submitted memorandum in protest

आलोट18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टेशन रोड स्थित विपणन संघ के गोदाम पर पिछले वर्ष 10 नवंबर 2022 को हुई खाद लूट मामले में पुलिस ने पत्रकारों से वीडियो फुटेज साक्ष्य मांगे हैं। घटना के 3 माह बाद आलोट पुलिस ने धारा 91 के तहत नोटिस जारी कर कहा है कि 10 अक्टूबर को हुई लूट की घटना के वीडियो फोटो आपके द्वारा मौके पर उपस्थित होकर बनाए गए थे। जो प्रकरण की विवेचना में आवश्यक रूप से चाहे गए हैं। अत: आप घटना से संबंधित फोटो-वीडियो उपलब्ध कराएं।
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
नोटिस मिलने के बाद सोमवार को आलोट प्रेस क्लब ने पुलिस के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किया है। इसके बाद राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार मुकेश सोना को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि घटना के समय पत्रकार अपना कर्तव्य निभाते हुए कवरेज पर थे। जिसको हमने अपने पत्र और चैनल के माध्यम से प्रसारित भी किया है। लेकिन, घटना के करीब 3 माह बाद आलोट पुलिस द्वारा पत्रकारों को नोटिस देकर साक्ष्य की मांग की जा रही है। यह कहां तक उचित है।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन का वाचन सचिव निलेश जांगलवा ने किया है। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉक्टर सुनील चोपड़ा, विनय निगम, समरथ शर्मा, कपिल जांगलवा, मुर्तजा इज्जी, राहुल पारीख,अंकित भंडारी, नागेंद्र सिंह जीतू वरौला उपस्थित थे।


Source link