मध्यप्रदेश
Karsevaks of Khandwa will go to Ayodhya tomorrow | कल अयोध्या जाएंगे खंडवा के कारसेवक: बजरंग दल, VHP के साथ 120 कारसेवक रहेंगे, आस्था स्पेशल ट्रेन से होंगे रवाना

खंडवा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक बैठक के दौरान खंडवा के कारसेवक।
अनगिनत सालों से ‘रामलला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे’ का नारा लगाने वाले कारसेवकों को सपना पूरा हुआ है। वहीं अपने सपनों को साकार होता देखने की खुशी मन में लिए हुए है। अब बालकराम के दर्शन के लिए खंडवा से कारसेवकों का जत्था 4 फरवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगा। खंडवा सहित बुरहानपुर और ओंकारेश्वर से मिलाकर 120 कारसेवक रहेंगे, जो स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे।
यात्रा के खंडवा विभाग प्रमुख भूपेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि
Source link