मध्यप्रदेश
Knowledge visit of Al-Hira Public School, Indore | इंदौर के अल-हिरा पब्लिक स्कूल की नॉलेज विजिट: दैनिक भास्कर के प्रिंटिंग प्लांट पहुंची छात्राएं, अखबार छपने की प्रोसेस को देखा

शफी शेख.इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अल-हिरा पब्लिक स्कूल की छात्राओं और शिक्षकों ने नॉलेज ट्रिप के तहत शुक्रवार को सांवेर रोड स्थित दैनिक भास्कर की प्रिंटिंग यूनिट की विजिट की। इस दौरान बच्चों ने प्रिंटिंग की पूरी प्रोसेस को समझा और प्रिंटिंग प्रोसेस से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से व्यक्त किया। जिन्हें उपस्थित सहयोगियों ने विस्तार से समझाया।

दैनिक भास्कर के प्रिंटिंग प्लांट में पहुंची अल-हिरा पब्लिक स्कूल की छात्राएं।
प्रिंटिंग प्रोसेस का समझा
Source link