Bike rider dies after being hit by a car. One seriously injured. Car overturned after the accident. | कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर: हादसे के बाद पलट गई कार – Betul News

नागपुर भोपाल हाईवे पर शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए। हादसा हाईवे पर आठनेर ओवरब्रिज के पास कार से बाइक की टक्कर के बाद हुआ। जिसमें बाइक सवार की मौत हुई है। हादसे के बाद कार भी पलट गई। जिसमें सवार
.
बैतूल बाजार पुलिस के एसआई अजय वरवडे ने बताया कि भोपाल की ओर से आ रही कार ने बाइक से हाईवे पार कर रहे चांदू निवासी 25 वर्षीय युवक सूर्यकांत को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक पर सवार उसके दोस्त को गंभीर चोट आई है। कार भी बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई जिसके चलते कार में बैठे सात लोगों में से दो लोगों को मामूली चोटे आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक सुकतवा के रहने वाले हैं। ये सभी जामसावरी दर्शन के लिए जा रहे थे। कार में बैठे सात लोगों में से दो लोगों को चोट आई है। पवन हनोते निवासी सुकतवा को हाथ में फ्रैक्चर आ गया है।जानकारी मिलते ही हंड्रेड डायल पुलिस घटना स्तर पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतक का शव मॉर्चुरी में रखा गया है। गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार आईसीयू में चल रहा है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दोनों कार में सवार युवकों को मामूली चोट होने के कारण उनका उपचार साधारण वार्ड में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृत युवक अपने एक रिश्तेदार के निजी अस्पताल में भर्ती होने के चलते उसका खाना लाने आठनेर रोड की ओर जा रहा था। घटना कैसे हुई इसका विस्तृत विवरण नहीं मिल सका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Source link