कमाई के मामले में भी नंबर-1 हुए विराट कोहली, रोजाना कमाते हैं ₹70 लाख

नई दिल्ली. फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने 2019 की टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की है. फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पहला स्थान मिला है. विराट रोजाना करीब 70 लाख रुपये कमाते हैं. उनकी सालाना आमदनी 252.72 करोड़ रुपये है. फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटी का सेलेक्शन अनुमानित इनकम और प्रिंट-सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी के आधार पर किया जाता है.
विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जिनकी सालाना कमाई 293.25 करोड़ रुपये रही. इसके साथ ही सलमान खान को इस साल तीसरा स्थान मिला और उनकी कमाई का आंकड़ा 229.25 करोड़ रुपये रहा. ये भी पढ़ें: सिर्फ 8 साल की उम्र में इस बच्चे ने कमाएं 182 करोड़! इस मामले में बना दुनिया में नंबर-1
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन 239.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 135.93 करोड़ रुपये की आय के साथ पांचवें पायदान पर हैं. शाहरुख खान 124.38 करोड़ रुपये की इनकम के साथ छठे और रणवीर सिंह 118.2 करोड़ रुपये के साथ 7वें नंबर पर हैं.
वहीं इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं की टॉप 10 लिस्ट में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है. आलिया भट्ट 59.21 करोड़ रुपए कमाई के साथ जहां नंबर 8 पर तो दीपिका पादुकोण 48 करोड़ रुपए कमाई के साथ नंबर 10 पर हैं.
टॉप 10 सेलिब्रिटीज की लिस्ट-
विराट कोहली- 252.72 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार- 293.25 करोड़ रुपये
सलमान खान- 229.25 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन- 239.25 करोड़ रुपये
महेन्द्र सिंह धोनी- 135.93 करोड़ रुपये
शाहरुख खान- 124.38 करोड़ रुपये
रणवीर सिंह- 118.2 करोड़ रुपये
आलिया भट्ट- 59.21 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर- 76.96 करोड़ रुपये
दीपिका पादुकोण- 48 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें-इस बिजनेस में एक बार लगाएं 50 हजार रुपये, 10 साल तक होगी लाखों मे कमाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Business news in hindi, Salman khan, Virat kholi
FIRST PUBLISHED : December 19, 2019, 16:01 IST
Source link