मध्यप्रदेश
Santosh Didi, director of ‘St. Petersburg’ came to Indore | इंदौर आईं ‘सेंट पीटर्सबर्ग’ की निदेशिका संतोष दीदी: ब्रह्माकुमारी संतोष दीदी विमानतल से सीधे उज्जैन रवाना, पांच दिनों तक योग तपस्या कराएंगी

अनीता दीदी.इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सोवियत गणराज्य रूस स्थित “सेंट पीटर्सबर्ग” की निदेशिका ब्रह्माकुमारी संतोष दीदी का गुरुवार को इंदौर आगमन हुआ। इस मौके पर उज्जैन क्षेत्र की संचालिका वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, ब्रह्माकुमारी भावना दीदी जबलपुर, ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी सिवनी, ब्रह्माकुमारी अनिता एवं ब्रह्मकुमारी उषा दीदी इंदौर ने विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे उज्जैन के लिए रवाना हो गईं। ब्रह्माकुमारी संतोष दीदी अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान संस्थान से जुड़े भाई-बहनों की योग तपस्या कराएंगी ।

“सेंट पीटर्सबर्ग” की निदेशिका ब्रह्माकुमारी संतोष दीदी
रूस में सिखा रही भारतीय संस्कृति
Source link