Program at Mithi Gobindram School on the death anniversary of Mahatma Gandhi | मिठी गोबिंदराम स्कूल में बच्चों ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि: उपप्राचार्य ने कहा-गांधी जी स्वच्छता के हिमायती थे, उनकी विरासत को आगे बढ़ाना आपकी जवाबदारी

गोपाल गिरधानी, भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी मंगलवार को भोपाल के मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में बच्चों ने सुबह प्रार्थना सभा के बाद बापू को याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्कूल के समस्त शिक्षक,विद्यार्थीगण समेत स्टाफ मौजूद रहा। उप प्राचार्य आशा चंगलानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी अपने जीवन में बेहद सफाई पसंद थे। वे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न हो, इसके पक्के हिमायती थे। उनके स्वच्छता की विरासत को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया है, ये हमारा फ़र्ज है कि हम विद्यालय प्रांगण को, अपनी कॉलोनी को और घर के आसपास की हर एक जगह की साफ-सुथरा रखें।

महात्मा गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
इस मौके पर बच्चों ने गांधी जी के बताए सत्य ,अहिंसा के मार्ग
Source link