385th birth anniversary of Veer Durgadas Rathore | राठौड़ समाज ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बड़वानी जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय राठौड़ समाज बड़वानी के द्वारा वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आज बुधवार दोपहर को धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के महिला पुरुष बड़े बुजुर्ग सहित बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया साथ ही ढोल ताशों डीजे की धुन पर थिरकते हुए, शोभायात्रा में दिखे।
शोभायात्रा राठौड़ धर्मशाला झामरिया गार्डन से शुरू होकर महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, झंडा चौक, रंजीत चौक, महात्मा गांधी मार्ग, मोती माता चौराहा, देवी सिंह मार्ग, कालिका माता चौराहा, चंचल चौराहा, जवाहर मार्ग जैन, मंदिर चौराहा होते हुए राठौर धर्मशाला पर इसका समापन किया गया।
क्षत्रिय राठौड़ समाज समिति के महिला पुरुष व बच्चों ने शोभायात्रा के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का संदेश देते हुए बताया कि‘‘भारतीय नागरिक का स्वाभिमान है तिरंगा, भारत की शान है तिरंगा, लहरायेंगे हम तिरंगा‘‘ तथा ‘‘आजादी का अलख जगाना है हर घर तिरंगा लहराना‘‘ के नारों के साथ बड़वानी शहर में समाजजनों द्वारा तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। समाजजनों ने अपने हाथों में तिरंगा थामकर सभी को यह संदेश दिया कि अपने घरों पर तिरंगा जरूर लहराए










Source link