Bike rider was swept away while crossing the causeway, body found in the morning: He was returning after attending a relative’s thirteenth day ceremony, when the Kotwar tried to stop him | रपटा पार करते समय बहा बाइक सवार, सुबह मिला शव: रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल लौट रहा था, कोटवार के रोकने पर भी नहीं रुका – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में उफान मारते रपटे को पार करते समय एक बाइक सवार पानी के तेज बहाव में बह गया था। युवक शव आज (सोमवार) सुबह रपटे के नीचे बाइक के नीचे दबा मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है।
.
जानकारी के मुताबिक, कोलारस थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव का रहने वाला 32 साल का माखन यादव पुत्र रामजीलाल यादव तेंदुआ थाना क्षेत्र के कडेसरा गांव के रहने वाले साले हरज्ञान यादव और उसकी पत्नी शीला के साथ शनिवार को राजस्थान के मोहनपुर किसी रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने बाइक पर सवार होकर गया था। वापसी में ससुराल कडेसरा आते समय रास्ते में पड़ने वाली गोहरी गांव में रात आठ बजे के लगभग रपटे को पार करते वक्त वह बाइक समेत बह गया था।
बता दें जब माखन रपटे के ऊपर बहते पानी से बाइक को पार कर रहा था। उस वक्त उसका साला और सरेज रपटे के एक छोर पर खड़े होकर देख रहे थे।
रोकने पर भी नहीं माना था बाइक सवार जानकारी के मुताबिक, गोहरी तालाब की छरार से निकला पानी तेज रफ़्तार से गोहरी गांव के रपटे के ऊपर से बह रहा था। तभी ससुराल जाते वक्त रास्ते में पड़े गोहरी गांव में उफान मारते रपटे को पार करने के लिए माखन यादव ने अपने साले और सरेज को नाले के छोर पर उतार दिया था और खुद बाइक समेत नाले में उतर गया था।
बताया गया है कि नाला पार करने से पहले गांव के चौकीदार ने माखन को बाइक पार न कराने की बात कही थी। लेकिन माखन नहीं माना और उसने बाइक को रपटे से गुजरने का प्रयास किया। इसी प्रयास के दौरान वह रपटे से बह गया।
Source link