मध्यप्रदेश
Shock to those who generate and sell solar energy | सौर ऊर्जा जनरेट कर बेचने वालों को झटका: अब नहीं बेच सकेंगे पूरी बिजली, नियामक आयोग ने तय कर दी शर्तें

बृजेन्द्र मिश्रा, भोपाल20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोलर कैप्टिव एनर्जी जनरेशन प्लांट (फाइल फोटो)
सोलर एनर्जी जनरेट कर बिजली कम्पनियों को बिजली बेचने का सपना देख रहे कैप्टिव पावर जनरेशन यूजर्स को विद्युत नियामक आयोग ने झटका दिया है। आयोग ने इससे संबंधित अधिनियम में संशोधन कर कहा है कि सोलर एनर्जी या किसी अन्य तरह के एनर्जी प्लांट लगाकर बिजली जनरेट करने वालों को कुल उत्पादित बिजली का 51 प्रतिशत खुद ही उपयोग करना पड़ेगा। इसका शेष बचा 49 प्रतिशत वह बिजली कम्पनी को बेच सकेगा। इसके पीछे तर्क है कि अगर ऐसा नहीं किया, तो जनरेट होने वाली सोलर एनर्जी खपत ठीक से न हो पाने पर विद्युत स्टोरेज सिस्टम की व्यवस्था को बिगाड़ देगा।
सोलर एनर्जी के जरिये कैप्टिव पावर प्लांट लगाने वालों के लिए
Source link