मध्यप्रदेश
Sen Samaj Bhopal decorated Sen Maharaj | सेन समाज भोपाल ने किया सेन महाराज का श्रृंगार: समाज निरंतर कार्यक्रम कर रहा, मेरे लिए ये खुशी की बात : हीरालाल श्रीवास

मुकुल सेन,भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को पीएंडटी चौराहा के समीप स्थापित सेन महाराज की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया और पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने इस कार्यक्रम को समाज को संगठित करने की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि समाज निरंतर कार्यक्रम कर रहा है। आज के कार्यक्रम के यजमान राजकुमार श्रीवास थे। श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम के संयोजक मुन्ना श्रीवास ने बताया कि इस परंपरा की शुरुआत की गई थी, जो अब निरंतर चल रही है।
Source link