मध्यप्रदेश
Tiger pounces on bike rider in Panna | पन्ना में बाइक सवार पर लपका टाइगर: रोड क्रॉस करते हुए राहगीर की तरफ भागा, पीटीआर के बफर क्षेत्र से सामने आया वीडियो

पन्ना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के पन्ना अमानगंज सड़क मार्ग से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक बाघ बीच सड़क पर निकला, तो उसे देख राहगीरों ने अपनी बाइक खड़ी कर ली। इस दौरान बाघ बाइक सवार की ओर लपका, लेकिन गनीमत रही की बाघ ने हमला नहीं किया और जंगल की ओर चला गया। लेकिन राहगीरों की सांस थम गई।
दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या के कारण
Source link