अजब गजब

फंड नहीं ये रॉकेट है! हर साल दे रहा 25 फीसदी रिटर्न, सिप वालों का तो 27% बढ़ाया पैसा, आप भी लगा दीजिए दांव

हाइलाइट्स

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड का शानदार प्रदर्शन.
इस फंड में जनवरी 2021 से हर साल 24.96% फीसदी का जबरदस्‍त रिटर्न दिया.
सिप के जरिये पैसे लगाने वालों को भी 26.84 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया.

नई दिल्‍ली. अगर आप भी किसी ऐसे फंड की तलाश में हैं, जो हर साल बंपर दे और जल्‍द आपका पैस दोगुना कर दे तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड में हाथ आजमा लें. इस में बीते 3 साल के दौरान दोगुना निवेश हो गया है. इस फंड के जरिये आप विदेशी सिक्‍योरिटीज में भी पैसे लगा सकते हैं. फंड ने लंबी और छोटी दोनों ही अवधि में जबरदस्‍त रिटर्न दिया है.

फंड मैनेजर अनीश तवाकले का कहना है कि यदि किसी निवेशक ने फंड की शुरुआत (18-जनवरी-2021) के समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो 01 जनवरी 2024 तक उसका मूल्य 1.93 लाख रुपये हो गया. इसक मतलब है कि यह 24.96 % का सीएजीआर रिटर्न दर्शाता है. अगर योजना के बेंचमार्क में पैसे लगाए होते तो 1.66 लाख रुपये बन जाते. इसका मतलब हुआ कि सालाना 12.59 % का रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ें – आईंस्‍टीन ने बताया था पैसा डबल करने का फॉर्मूला, आज किया निवेश तो कब हो जाएगा दोगुना, एक नजर में सब क्‍लीयर

एसआईपी का जबरदस्‍त प्रदर्शन
एसआईपी की बात करें तो शुरुआत से 10,000 रुपये का मासिक निवेश करने वाले ने कुल 3.60 लाख रुपये लगाए हैं. 1 जनवरी, 2024 तक उस निवेश का मूल्य बढ़कर 5.23 लाख रुपये हो गया होगा. मतलब ये हुआ कि यह 26.84 % का सीएजीआर रिटर्न दे रहा है. इसी अवधि में बेंचमार्क में समान निवेश से 20.96 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न मिला है.

एक साल में रॉकेट बन गया फंड
पिछले एक साल के संदर्भ में, इस फंड ने अपने बेंचमार्क 27% फीसदी की तुलना में 32.86% का रिटर्न दिया है. इसी अवधि के लिए औसत श्रेणी का रिटर्न 29.64% रहा है. पोर्टफोलियो के लगभग 54% में डोमेस्टिक सेक्टर शामिल हैं, क्योंकि यह फंड फिलहाल चल रही मजबूत आर्थिक गतिविधि का लाभ उठाना चाहता है. इस थीम को ध्यान में रखते हुए, बैंक, ऑटो, कन्स्ट्रक्शन और टेलीकॉम पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें – Credit Card Tips : क्‍या आप भी पूरा ‘चूस’ डालते हैं अपना क्रेडिट कार्ड? अगर हां… तो संभल जाइये

रणनीति बनाती है सबसे अलग
बिजनेस साइकल फंड पोर्टफोलियो में बेहतर मूल्यांकन के कारण फार्मा और आईटी जैसे रक्षात्मक सेक्टर में निवेश करते हैं, जिससे भू-राजनीतिक तनाव के कारण या वैश्विक विकास में मंदी जैसे किसी भी रिस्क या इसके प्रभाव को कम में मदद मिलती है. विभिन्न बाजार पूंजीकरणों में महंगे मूल्यांकन और विदेशी प्रतिभूति में लगभग 4% निवेश किया जाता है. आमतौर पर किसी बिजनेस साइकल में ग्रोथ, मंदी और रिकवरी के सभी चरण शामिल होते हैं. प्रत्येक फेज किसी न किसी खास सेक्टर को प्रभावित करता है. यह फंड इन सभी फेज का फायदा उठा रहा है.

Tags: Bank interest rate, Business news in hindi, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!