मध्यप्रदेश
Baba’s palanquin taken out in Bagh Mughaliya Sai Temple, Bhopal | बाग मुगालिया साई मंदिर भोपाल में निकली बाबा की पालकी: जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत, भंडारे का भी आयोजन

भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के बाग मुगलिया साई मंदिर से साई बाबा की पालकी एवं पदयात्रा सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इसके बाद पूजा-आराधना और भंडारा किया गया। संयोजक सुभाष सांगेकर ने बताया यात्रा के कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दूसरी ओर साई बाबा मंदिर शास्त्री नगर में साई बाबा की प्रतिमा की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर साई उत्सव मनाया गया। कांकड़ आरती भी हुई।
Source link