OT technician of private hospital dies | निजी अस्पताल के ओटी टेक्नीशियन की मौत: ड्यूटी से घर जाते समय हुए हादसे का शिकार

इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के भंवरकुआ इलाके में किराये से रहने वाले एक निजी अस्पताल के ओटी टेक्नीशयन की हादसे में मौत हो गई। रात में वह ड्यूटी खत्म कर अपने दोस्त के साथ वापस आ रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि बाईक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। पुलिस हादसे को लेकर जानकारी जुटा रही है।
भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना पालदा इलाके की है। यहां शिवम(21) पुत्र हेमसिंह मीणा निवासी पालदा अपने दोस्त पंकज के साथ बाइक से रूम पर आने के लिये निकले। इस दौरान पालदा के पास ही हादसे का शिकार हो गए। शिवम को गंभीर चोट लगने के चलते एमवाय लेकर आया गया। यहां उसकी मौत हो गई। दोस्तो ने बताया कि शिवम दूधिया के पास एनर्जी अस्पताल में ओटी टेक्नीशयन का काम करते थे। रात करीब 10 बजे ड्यूटी खत्म कर वह वापस आ रहे थे।
पिता की हो चुकी है मौत
शिवम के दोस्तो ने जानकारी दी कि उनके पिता की काफी समय पहले मौत हाे चुकी है। शिवम मूल रूप से खातेगांव के पास जूना पानी के रहने वाले है। परिवार में एक छोटा भाई है जो 12 की पढ़ाई कर रहा है। वही मां ओर चाचा का परिवार साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक हादसा किस गाड़ी से हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
Source link