मध्यप्रदेश
Garba at Art of Living in Indore | इंदौर में आर्ट ऑफ़ लिविंग का गरबा: उमड़ी भक्तों की भीड़, जागति घनक के गरबा गीतों पर जमकर झूमे श्रद्धालु – Indore News

आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित रविवारीय गरबा में ओमनी रेसीडेंसी गार्डन में हजारों लोगों ने भाग लिया और गरबा के साथ गुरु भक्ति एवं देवी की आराधना आनंद और उल्लास के साथ की। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण अंतरराष्ट्रीय गरबा गायक जागति घन
.
संस्था के आयोजकों ने बताया कि नवरात्रि कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को संस्था द्वारा द्रोपदी कथा नाटक का मंथन माधवी पटेल द्वारा किया जाएगा। 8 से लेकर 10 अक्टूबर तक वैदिक रीति से बेंगलुरु आश्रम से आए स्वामी जी एवं वैदिक पंडितों द्वारा विशेष यज्ञ किया जाएगा। चंडी यज्ञ 10 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

Source link