The accused was caught carrying liquor. JMFC court sentenced him to one year imprisonment. | जेएमएफसी कोर्ट ने एक साल के लिए जेल भेजा: शराब ले जाते पकड़ाया था बदमाश – Betul News

बैतूल की जेएमएफसी कोर्ट ने कच्ची शराब के साथ पकड़े गए एक आरोपी को एक साल के कठोर कारावास और 25 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी साइकिल पर शराब ले जाते चार साल पहले पकड़ा गया था।
.
मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 60 लीटर अवैध हाथ-भट्टी कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे में रखकर साइकिल से उसका परिवहन करने वाले आरोपी मो हसीब पिता इकबाल खान (42) को धारा म.प्र. आबकारी अधिनियम के अपराध में दोषी पाते हुए 1 वर्ष के कठोर कारावास और 25 हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया।
ऐसे पकड़ा गया था आरोपी
10 अगस्त 2019 को पुलिस थाना गंज में पदस्थ एएसआई जुगलकिशोर सिंह को मुखबिर से जानकारी मिली कि मो. हसीब खान साइकिल पर दो तरफ केन में अवैध रूप से शराब बांधकर इंदिरा कालोनी की तरफ जा रहा है।
पुलिस जब पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंची तो वहां हसीब खान अपनी साइकिल पर आगे व पीछे 15-15 लीटर की 4 केन लाते हुए दिखाई दिया। आरोपी को पकड़कर साइकिल पर रखी केन की जांच करने पर चारों केनों में हाथ-भट्टी की महुआ शराब होना पाया गया। मौके पर ही नापतौल करने पर यह कुल 60 लीटर निकली।।
Source link