अजब गजब

रात को क्यों ज्यादा रोते हैं न्यूबॉर्न बेबी, दिन में सोने और रातभर जागने का क्या है संकेत, डॉक्टर से जानें वजह

हाइलाइट्स

न्यूबॉर्न बेबीज को रात में पेट दर्द और गैस की समस्या हो सकती है.
बेबी को दूध पिलाने के बाद कंधे पर रखकर डकार निकालनी चाहिए.

Why Babies Cry at Night: छोटे बच्चों की नींद का हिसाब पूरी तरह अलग होता है. वे दिन में सोते हैं, लेकिन रात होते ही जागना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं, जागने के बाद बार-बार रोने लगते हैं. नवजात शिशु रात में अक्सर जागते रहते हैं. ऐसा अधिकतर बच्चों के साथ होता है और नॉर्मल माना जाता है. हालांकि कई बार परेशानी के चलते भी छोटे बच्चे रोना शुरू कर देते हैं. बाल रोग विशेषज्ञ की मानें तो न्यूबॉर्न बेबीज के सोने का चक्र बड़े लोगों की तुलना में अलग होता है. वे रात में जागते हैं, जबकि दिन में आराम से सो जाते हैं. इसकी वजह भी बेहद दिलचस्प है. चलिए विस्तार से जान लेते हैं.

दिल्ली के फोर्टिस ला फेम हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अवधेश आहूजा के मुताबिक नवजात शिशु का जगने-सोने का चक्र कुछ इस तरह होता है कि रात में जागना और दिन में सोना. गर्भावस्था में मां जब दिन में चलती है तो बच्चे को झूला मिलता है और बच्चा आराम से सो जाता है. न्यूबॉर्न बेबी के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है. वैसे तो छोटे बच्चों का रोना नॉर्मल होता है, लेकिन रात के वक्त अगर बच्चा ज्यादा रो रहा है, तो इसकी वजह पेट में दर्द और गैस हो सकती है. रात के समय नवजात शिशु को पेट में दर्द ज्यादा होता है और गैस ज्यादा बनती है. आमतौर पर इस वजह से बच्चे ज्यादा रोते हैं.

डॉक्टर की मानें तो ⁠नजात शिशु रात में पेशाब करने के बाद भीग जाएं, तब भी रोने लगते हैं. ऐसे में रात में कई बार उनके डायपर को चेक करना चाहिए और जरूरत हो, तो बदलना चाहिए. बच्चे को भूख लगती है, तब भी वह रोने लगता है. ऐसे में रात में भी बीच-बीच में दूध पिलाएं. बच्चों को जन्म के बाद 6 महीने तक केवल स्तनपान करवाना चाहिए. ब्रेस्टफीडिंग के बाद 10 मिनट तक कंधे पर रखकर डकार निकालनी चाहिए. शिशु को रात में अपने साथ सुलाना चाहिए, ताकि वह बेहतर तरीके से सो पाए. ⁠नवजात शिशु रोए, तो अपनी मर्जी से किसी भी तरह का इलाज नहीं करना चाहिए. उसके कान या नाक में तेल आदि नहीं डालना चाहिए. ऐसा करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है. अगर बच्चा ज्यादा रोए, तो डॉक्टर को दिखाएं.

एक्सपर्ट के अनुसार बच्चों को हेल्दी रखे के लिए उनकी साफ सफाई का विशेष खयाल रखना चाहिए. बच्चे को गोद लेने से बच्चे अपने हाथ धो लेने चाहिए, ताकि किसी तरह का इंफेक्शन न फैले. अगर घर में किसी को सर्दी खांसी या बुखार हो, तो शिशु से दूर रहें या मास्क का उपयोग करें. इसके अलावा एक बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि नवजात शिशु को पेट नीचे करके एक वर्ष तक ना सुलाएं. ऐसा करने से उसकी तबीयत खराब हो सकती है. नवजात शिशु के अधिक रोने पर, स्तनपान कम या ना कर पाने पर, बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. घर पर खुद इलाज करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में बेहद चमत्कारी है यह लाल जूस, रोज पीने से उतर जाएगा चश्मा, कई किलोमीटर तक हर चीज दिखेगी साफ

यह भी पढ़ें- इन 3 बीमारियों में भूलकर भी न खाएं अंडा, वरना शरीर पड़ जाएगा ठंडा, वक्त से पहले बढ़ेगा मौत का खतरा !

Tags: Baby Care, Child Care, Health, Lifestyle, Parenting tips


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!